कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम पहुंचे और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि असम सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री भारत में सबसे भ्रष्ट हैं।
शिवसागर जिले के हेलोटिंग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नफरत की अपनी विचारधारा फैला रहे हैं और लोगों का पैसा लूटा जा रहा है।
राहुल गांधी ने असम सरकार को सबसे भ्रष्ट बताया
राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक रैली के दौरान कहा कि आप नहीं जानते कि यहां क्या हो रहा है. यह भारत की सबसे भ्रष्ट राज्य सरकार है और हम अपनी यात्रा के दौरान असम का मुद्दा उठाएंगे। इससे पहले कांग्रेस सांसद ने जोरहाट जिले के नकाचारी देबारपार में एक नुक्कड़ सभा की और कहा कि यहां आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा सरकार यहां के चाय श्रमिकों के साथ अन्याय कर रही है. असम में भ्रष्टाचार चरम पर है और यहां के मुख्यमंत्री सबसे भ्रष्ट हैं.
आज भारत का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी है।
देश में कहीं भी सवाल पूछो – कितने लोग बेरोज़गार हैं? हज़ारों हाथ एक साथ खड़े हो जाते हैं!
यह बेहद गंभीर मुद्दा है जिसे प्रधानमंत्री ने दुष्प्रचार की चादर से ढक दिया है।
हमारा वायदा है कि हम सबसे पहले रिक्त सरकारी पदों को भरेंगे और… pic.twitter.com/jjjHVpBlSo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2024
राहुल ने नाम लेते हुए कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सर पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कहा कि सरमा का पूरा परिवार, उनके बच्चे, पत्नी और वह खुद भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वे सोचते हैं कि पैसे से असम के लोगों को खरीदा जा सकता है लेकिन असम के लोगों को कोई नहीं खरीद सकता।
सरमा ने गांधी परिवार पर पलटवार किया
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी गांधी परिवार पर हमला बोला और कहा कि ये गांधी परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. कहा कि वह न केवल भ्रष्ट हैं, बल्कि दोहरे चरित्र वाले भी हैं, क्योंकि उनका उपनाम कहीं भी गांधी नहीं है, बल्कि वह गांधी उपनाम लगाकर घूमते हैं।