BBC LIVE
राज्य

हाई मास्क लाइट से उमंग चौक जगमगाया, पार्षद हाशमी के प्रयास से फैली रौशनी

रिपोर्टर पवन साहू

नवागांव वार्ड वासियों ने महापौर, सभापति, आयुक्त और पार्षद का आभार माना

धमतरी। महापौर विजय देवांगन की बेहतर और दुर्गामी सोच का परिणाम है कि शहर का हर चौक चौराहा हाई मास्क लाइट की रौशनी से जगमगा रहा है। इसी तारम्य में नवागांव वार्ड के उमंग चौक में हाई मास्क लाइट पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से लगा है। जिसका लोकार्पण रविवार को पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी एवं पार्षद व जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और केशव नवरंग, त्रिभुवन साहू,कमल बघेल के हाथो हुआ। पार्षद श्री हाशमी ने कहा कि उमंग चौक के जगमगाने से पूरे वार्ड में विकास की चमक नजर आएगी। शासन की हर योजना का लाभ वार्डवासियों को ज्यादा से ज्यादा दिलाने का प्रयास रहता है, वार्ड के लोगो को मूलभूत सुविधा भी बेहतर रूप में देने कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वार्डवासियों के साथ से आगे भी विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे। वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयाम एवं पार्षद अवैश हाशमी और नगर पालिक निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में सैय्यद ज़फर अली हाशमी ,दिनेश साहू,कमल बघेल,केशव नवरंग,सावित्री धुरवंशी, इंद्राणी साहू, गोदावरी साहू, नरोत्तम साहू,संजू साहू, गोविंद साहू,चिंटू बघेल, राहुल बोरकूटे, आकाश यादव, भारत बघेल,तुलेश सलाम,गोपाल फुटान,निलेश साहू, गोलू साहू, लोमस साहू,योगेश साहू, अज़हान, जयान हाशमी, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, डमन सिन्हा, अयान हाशमी आदि नवागांव वार्ड वासी एवं निगम कर्मचारी विरेन्द्र शुक्ला उपस्थित थे।

Related posts

Aaj Ka Rashifal : कन्या, वृश्चिक राशिवालों के लिए आज टाइम सोने पर सुहागा, मेष, मीन की लाइफ में उथल-पुथल, हरी वस्तु रखें पास

bbc_live

BJP विधायक ने कही ये बात, बोले – ताम्रध्वज साहू के साथ कांग्रेस ने धोखा किया…

bbc_live

Vijay Sharma : नक्सल उन्मूलन के लिए बैज आगे आएं और बस्तर में शांति के उपाय बताएं

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!