6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
अपराधराज्य

मारागांव,चार भाठा मोड़ में अवैध देशी मदिरा एवं कच्ची महुआ शराब बेचने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

रिपोर्टर पवन साहू

तीनों आरोपियों के पास से 35 पौवा,दो सफेद प्लास्टिक जरीकेन में 8.5 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5400/-रूपये एंव बिकी रकम 870/- रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिये सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के.के.वाजपेयी नेतृत्व में मगरलोड पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत

01-थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम चारभाठा के मोड़ के पास बीरसिंग के सायकल स्टोर्स के पीछे अवैध रूप से देशी मदिरा मशाला शराब बिकी करते आरोपी पवन कुमार महानदं पिता स्व० राजेन्द्र महानदं उम्र 24 वर्ष साकिन चारभाठा को रेड कार्यवाही कर पकडे आरोपी के कब्जा से समक्ष गवाहो के 35 पौवा देशी मदिरा मशाला किमती 3850/- रूपये एवं बिकी रकम 600/- रूपये को जप्त कर सम्पूर्ण कार्यवाही मौके पर किया जाकर आरोपी के द्वारा अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अपराध का घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

02-थाना मगरलोड को मुखबीर के सूचना पर बताये स्थान ग्राम मारागांव जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को अपने घर के पीछे बाडी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम यशवंत कुमार कमार पिता बिसंभर कमार उम्र 41 वर्ष साकिन मारागांव थाना मगरलोड का रहने वाला बताया जिसका गवाहों के समक्ष तलासी लेने पर यशवंत कुमार कमार के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन 5 लिटर वाला डिब्बा जिसमे करीबन 4.5 लिटर महुआ फूल से निर्मित कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती करीबन 800/- रूपये एवं बिक्री रकम 250/- रूपये मिला जिसके संबंध में वैध कागजात पेश करने आरोपी द्वारा कोई वैध कागजात व दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन 5 लिटर वाला डिब्बा जिसमे करीबन 4.5 लिटर महुआ फूल से निर्मित कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती करीबन 800/- रूपये एवं बिक्री रकम 250/- रूपये जुमला किमती 1050/- रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं जतशुदा शराब को गवाहों के समक्ष मौके पर ही सीलबंद किया गया, आरोपी यशवंत कुमार कमार का कृत्य अपराध धारा 34(1) (ख) आब. एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही।

03- थाना मगरलोड द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ग्राम मारागांव जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को अपने घर के सामने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम काजु राम कमार पिता शिव कमार उम्र 30 वर्ष साकिन मारागांव थाना मगरलोड का रहने वाला बताया जिसका गवाहों के समक्ष तलासी लेने पर काजु कमार के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन 5 लिटर बाला डिब्बा जिसमे करीबन 04 लिटर महुआ फूल से निर्मित कच्ची महुआ शराब किमती 750/- रूपये एवं बिक्री रकम 220/- रूपये मिला जिसके संबंध में आरोपी द्वारा कोई वैध कागजात व दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन 5 लिटर वाला डिब्बा जिसमे करीबन 04 लिटर महुआ फूल से निर्मित कच्ची महुआ शराब किमती 750/- रूपये एवं बिक्री रकम 220/- रूपये जुमला किमती 970/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी काजु कमार का कृत्य अपराध धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है।

आरोपी- 01-
पवन कुमार महानदं पिता स्व० राजेन्द्र महानदं उम्र 24 वर्ष साकिन चारभाठा
थाना मगरलोड,जिला धमतरी(छ.ग.)।

02-यशवंत कुमार कमार पिता बिसंभर कमार उम्र 41 वर्ष साकिन मारागांव थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)।

03- काजु राम कमार पिता शिव कमार उम्र 30 वर्ष साकिन मारागांव थाना मगरलोड,जिला धमतरी(छ.ग.)।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि०अजय बनारसी, प्रआर०दीनू मारकंडे, आर.मनोहर गायकवाड़, मआर. सीता ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Related posts

बजट चहुँमुखी विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करके जनाकांक्षाओं की पूर्ति का दस्तावेज़ चंद्रकला पटेल

bbc_live

प्रयास विद्यालय के लिए इंट्रेंस एग्जाम 21 जुलाई को, इस तरह से भरें ऑनलाईन आवेदन…

bbc_live

निगरानी दलों ने 30 करोड़ 47 लाख नकदी सहित कीमती वस्तुएं की जब्त…पढ़े पूरी खबर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!