22 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राज्य

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में चाइनीज मांझे से पहली मौत, बाइक से जा रहे युवक का गला कटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

भिलाई। छत्तीसगढ़ में पहली बार चाइनीज मांझे से किसी की मौत का मामला सामने आया है। दुर्ग जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से जिस युवक की मौत हुई है वो अपने 5 साल के रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहा था। रिश्तेदार भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान मौत

दरअसल,  जी केबिन निवासी अज्जू तांडेकर (18)पिता विरेंद्र अपनी बाइक से सोमवार की सुबह मौसी के 5  वर्षीय बेटे विहान के साथ स्कूल जाने के नाम पर घर से बाइक से निकला था। चरोदा जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी गोपी सिंह पैकरा ने बताया कि गणेश मंदिर के पास कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान बाइक से जा रहे अज्जू का गला मांझे से कट गया। इसकी वजह से उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और गिर गया।

आसपास के लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पांच साल के सिहान की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चाइनीज मांझे पर है प्रतिबंध

बता दें कि, 2016 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देशभर मे पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे की खरीद-फरोक्त, स्टोरेज और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। ये रोक नायलोन मांझा और ग्लास कोटिंग के कोटन मांझे पर भी लगाई गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपना ये आदेश खास तौर से एक डेढ़ महीने के अंदर आने वाले त्योहारों के मद्देनजर दिया था। इसके अलावा देश की अन्य अदालतों ने भी इसपर रोक लगा रखी हैं। बंसत पंचमी पर खास तौर से पतंगे उड़ाई जाती हैं और उस दौरान पक्षियों के साथ-साथ आम लोगों के भी घायल होने की खबरें मिलती है।

Related posts

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए जज:एडवोकेट एके प्रसाद और बीडी गुरू के नाम पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने लगाई मुहर

bbc_live

शिक्षकों के मोबाइल से कनेक्ट करा दिया GPS, हाईकोर्ट से नोटिस जारी होते ही डीईओ ने वापस लिया अपना तुगलकी फरमान

bbc_live

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जवानों को 3 माह में एक बार मिलेगा 8 दिन का अवकाश

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!