20.4 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राज्य

प्रभु श्री राम की आराधना से मानव के समस्त कष्ट व पाप दूर होते हैं – कविता योगेश बाबर

रिपोर्टर पवन साहू

श्याम तराई में मानस गान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कविता योगेश बाबर शामिल हुई

ग्राम श्यामतराई में श्री जन जागृति मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तृतीय दिवस संध्या आरती कार्यक्रम में जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और प्रभु श्री राम चंद्र जी राघवेंद्र सरकार की भव्य आरती की गई तत्पश्चात् अतिथि स्वागत सत्कार उपरांत उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम चंद्र जी भगवान का जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है उन्होंने अपने जीवन में सभी जीवों की के प्रति सेवा एवं दया का भाव प्रदर्शित किया एवं मर्यादा पूर्वक जीवन जीते हुए ही मानव समाज को शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया मनुष्य तन प्राप्त होने पर जीवन ऐसा जीना चाहिए की सदा परमार्थ एवं सेवा के रास्ते पर चलते हुए सभी जीवों के लिए कल्याण का कार्य करना चाहिए अच्छाई को हमेशा धारण करके बुराई को जड़ से नष्ट करना ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य होना चाहिए कार्यक्रम के इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं सरपंच अस्तला रूपु मरकाम नीलकंठ साहू पूर्व उप सरपंच ग्राम पंचायत नरेश गुरु पंच अध्यक्ष गोठान समिति लक्ष्मीकांत साहू पूर्व जनपद सदस्य सोभित मरकाम रोशन साहू नरेश साहू पुराणिक मरकाम श्रवण साहू सुरेश साहू रिखी राम मरकाम टीकाराम साहू सोमनाथ साहू डोमेश्वरी साहू ममता साहू पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Related posts

छग के स्थाई न्यायाधीश के लिए सुप्रीम कोर्ट ने की राकेश मोहन के नाम की सिफारिश

bbc_live

Aaj Ka Panchang: जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

bbc_live

Aaj Ka Panchang : गुरु पूर्णिमा और आषाढ़ पूर्णिमा व्रत आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!