21.7 C
New York
October 6, 2024
BBC LIVE
राज्य

यातायात पुलिस द्वारा समाज सेवी संस्था जेसीआई क्लब के साथ मिलकर घड़ी चौक में आवागमन करने वाले वाहन चालकों किया गया जागरूक

रिपोर्टर पवन साहू

कलेक्ट्रेट मोड़ के पास एम्बुलेंश एवं रक्तदान सेवा समिति के टीम द्वारा आवागमन करने वाले वाहन चालकों को पाम्पलेट देकर किया गया जागरूक

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के आठवें दिन यातायात के द्वारा शास० उच्च० मा० वि० कलारतराईएवं थाना केरेगांव स्टाप के द्वारा आत्मानंद शा० उच्च० मा० वि० इग्लिश मीडियम कुकरेल में पहुंचकर कुल 260 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया कि बिना ड्रायविंग लायसेंस व बीमा के वाहन नही चलाना चाहिए, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी, बिना हेलमेट के नही चलने, चारपहिया वाहन में हमेशा सीटबेल्ट का प्रयोग करने, मोबाईल फोन का प्रयोग नही करने, सफर के दौरान हमेशा बांये चलने, मार्ग पार करने के दौरान दॉये बॉये देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण आश्वस्त होने उपरांत ही मार्ग पार करने बताया गया साथ ही यातायात नियमों से सुसज्जित यातायात रथ में अंकित नियमों एवं यातायात चिन्हो को दिखाकर यातायात नियमों, सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हो के बारे में बताकर पाम्पलेट वितरण किया गया।

समाज सेवी संस्था जेसीआई क्लब के द्वारा यातायात स्टाप के साथ मिलकर घड़ी चौक में आवागमन करने वाले वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर सफर के दौरान हमेशा यातायात नियम का पालन करने बताकर यातायात नियम से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
इसी कम में कलेक्ट्रेट मोड़ के पास एम्बुलेश एवं रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा प्रधान एवं टीम के द्वारा आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण किया गया एवं हेलमेट धारण कर वाहन चालन करने वाहन चालकों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उनि. खेमराज साहू, सउनि. बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. उत्तम साहू, आर. गणपत डिंडोलकर, पुनसिंग व थाना केरेगांव स्टॉफ शिक्षकगण जेसीआई. क्लब के अमित वाधवानी, विजय गुरुबख्शानी एवं रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा प्रधान व टीम उपस्थित रहें।

Related posts

मां के साथ गई बेटी की नदी में डूबने से मौत, एमपी में मिला शव

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : आज नवरात्रि के पांचवे दिन इन राशियों का जागेगा भाग्य, स्कंद माता पूरी करेंगी हर मुराद, जानें अपनी राशि का हाल

bbc_live

चुनाव परिणाम से हम निराश जरूर है लेकिन हताश नहीं, जनता का जनादेश हमें स्वीकार है : सुशील आनंद शुक्ला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!