2.9 C
New York
December 8, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

Daily Horoscope : आज संभलकर रहें मिथुन और धनु समेत इन 6 राशियों के लोग, नुकसान होने के हैं योग

Daily Horoscope : राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र, बुध और मंगल धनु राशि में, सूर्य,मकर राशि में, शनि कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे.

ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि 

कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी. बिना सोचे-समझे किए गए निवेश से धनहानि संभव है. परिजनों के साथ यात्रा हो सकती है. व्यय में वृद्धि होगी,दूसरों से अपेक्षा न करें.

वृषभ राशि 

कारोबार में नए अनुबंध आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे. बकाया वसूली हो सकती है. रुके कार्यों में गति आएगी. यात्रा मनोनुकूल रहेगी. संतान की चिंता हो सकती है.

मिथुन राशि 

समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है, अपनी बारी का इंतजार करें. सब्र का फल मीठा होता है, कार्यपद्धति में सुधार होगा. नई योजना लाभ दे सकती है. अस्वस्थता रह सकती है. विवाद न करें.

कर्क राशि 

आपकी उन्नति में शत्रु समस्या पैदा कर सकते हैं. तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी. चिंता तथा तनाव रह सकते हैं. कार्यों में गति आएगी और आर्थिक लाभ होगा.

सिंह राशि 

पिता के व्यवहार से दुखी व नाराज रहेंगे. तनाव तथा पीड़ा संभव है. चोट-चोरी आदि से हानि संभव है. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे.

कन्या राशि 

यात्रा लाभकारी रहेगी. गृहस्‍थ सुख मिलेगा. राजकीय सहयोग मिलेगा. चोरी आदि से हानि संभव है, जोखिम न लें.

तुला राशि 

निजी जीवन में भय,पीड़ा,चिंता तथा तनाव व्यथित करेंगे. कारोबार में लाभ होगा. बेरोजगारी दूर हो सकती है. निवेश व नौकरी लाभ देंगे.

वृश्चिक राशि 

बहनों से विवाद हो सकता है. बौद्धिक कार्यों में सफल रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. कार्यसिद्धि होगी, निवेश आदि लाभ देंगे.

धनु राशि 

आपके क्रोधी व्यवहार से विवाद हो सकता है, जिससे कार्य बिगड़ सकते हैं. दुखद समाचार मिल सकता है. जोखिम-जमानत के कार्य टालें, हानि हो सकती है.

मकर राशि 

कार्य की पूर्णता उत्साह व प्रसन्नता की वृद्धि करेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.

कुंभ राशि 

संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. कार्य सिद्धि से आत्मसम्मान बढ़ेगा. व्यवसायिक शत्रु परास्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम न लें.

मीन राशि 

अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. संतान के परिणय संबंध के लिए की गई यात्रा सफल होगी. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. रोजगार मिल सकता है,निवेश शुभ रहेगा.

आज का उपाय

हर शुक्रवार को निर्धनों में नियम से गुड़-चना बांटने से व बुधवार को एक कटोरी चावल का दान देने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, कारोबार में भी वद्धि होती है.

Related posts

श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर CM योगी ले रहे पल-पल का फीडबैक…रामलला के दर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

bbc_live

चार धाम यात्रा को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, इन चीजों पर सरकार ने लगाया बैन

bbc_live

GANDERBAL POLICE ARRESTED ONE MORE NOTORIOUS DRUG PEDDLER IN THE JURISDICTION OF PS GANDERBAL; CONTRABAND SUBSTANCE RECOVERED & SEIZED.

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!