रिपोर्टर पवन साहू
धमतरी/केंद्र सरकार ने बीते साल विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस स्कीम को लॉन्च किया था। स्कीम में लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में बिजनेस बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
इन कामों को करने वालों को मिलेगा लोन
कारपेंटर बढ़ई लोहार ताला बनाने वाले सुनार नाव बनाने वाले टूल किट निर्माता पत्थर तोड़ने वाले मोची/जूता कारीगर टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता पारंपरिक नाई मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार
मूर्तिकार राज मिस्त्री मछली का जाल बनाने वाले धोबी दर्जी माला बनाने वाले इस योजना के पात्र हितग्राही होंगे।
योजना से जुड़ी जरूरी बातें
योजना का लाभ भारतीय नागरिकों को मिलेगा। योजना का लाभ 18 कामों में से किसी एक पर ही मिलेगा। योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
चॉइस सेंटर में इन दस्तावेजों के अधार पर होगा आवेदन
हितग्राही अपना आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड,पहचान पत्र,जाति प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक मोबाइल नंबर,निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ चॉइस सेंटर में संपर्क कर आवेदन कर सकते है।