8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीय

राहत फतेह अली खान का उनके नौकर ने किया बचाव, कहा -‘पिता की तरह, मार सकते है और गाली भी दे सकते है’

नई दिल्ली। बुरी तरह से पीटे जाने के मामले में राहत फतेह अली खान के नौकर ने उनका बचाव किया है। उनके नौकर ने कहा कि, राहत उनके पिता की तरह है इसलिए वे जो चाहे उसके साथ कर सकते है।

बता दें कि, अपनी रूहानी गायकी के लिए मशहूर पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फतेह अली खान का स्याह चेहरा एक वीडियो के जरिए सामने आया था। जिसमें वे मात्र एक शराब की बोतल को लेकर अपने नौकर को बुरी तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में राहत फ़तेह अली खान अपने नौकर को थप्पड़-घूंसे मारते, जूतों से पीटते हुए दिखे हैं। इस दौरान नौकर उनसे दया की गुहार लगाता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।

पाकिस्तानी समाचार टीवी चैनल समा टीवी के अनुसार, राहत फ़तेह अली खान ने इस नौकर को इसलिए पीटा क्योंकि उनके घर से शराब की एक बोतल गायब हो गई थी। राहत फतेह अली खान नौकर पर बोतल गायब करने का शक करते हुए उसे पीटने के दौरान पूछ रहे थे कि बोतल कहा गई।

वीडियो में देखा जा सकता है, वह पूछते हैं, “कहा गई मेरी बोतल?” इसके बाद वह नौकर पर थप्पड़ों और लातों की बरसात कर देते हैं। इस दौरान नौकर को किसी ने नहीं बचाया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी खान अपने घर में काम करने वालों के साथ बदतमीजी करते रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और राहत फतेह अली खान की बदनामी होने के बाद उन्होंने अपने नौकर से एक बयान जारी करवाया। उनके इन्स्टाग्राम पर पीड़ित नौकर की चार वीडियो सफाई देते हुए डाली गई। इसमें पीड़ित नौकर कहता है कि यह वीडियो गायक को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से बनाई गई थी।

उनके नौकर नावेद उस्मान ने कहा कि, वह राहत फतेह अली खान के लिए 40 साल से काम कर रहा है और वह उसे हमेशा प्यार करते हैं। राहत ने नौकर को दो अन्य वीडियो में पेश किया। इन वीडियो में वह कहता है कि एक बोतल गायब हुई, जिसके कारण यह घटना हुई। उसने कहा कि राहत फतेह अली खान उसके उस्ताद हैं, इसलिए वह उसे मारपीट सकते हैं, गालियाँ दे सकते हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। नौकर ने कहा जिसने भी वीडियो ने बनाया वह एक ब्लैकमेलर है।

Related posts

नौसेना में पोत संधायक का होगा कमीशन, बढ़ेगी इंडियन नेवी की ताकत

bbc_live

बड़ा हादसा ,70 करोड़ की लागत से बन रहा पहला सिग्नेचर ब्रिज ध्वस्त, बाल बाल बचे मजदूर

bbc_live

लोगों की 40 साल पुरानी मांग हुई पूरी…प्रदेश को मिला एक नया जिला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!