22 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

ED की गिरफ़्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, चीफ जस्टिस कल करेंगे सुनवाई

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED की गिरफ़्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है। सोरेन को कल ED ने  जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उनके वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। दो फरवरी को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मामले में सुनवाई करेंगे।

आपको बता दें कि, बुधवार को ईडी ने हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार किया। सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले राजभवन जाकर  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वही झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी से पहले का एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा, “ऐसे विषय पर मुझे गिरफ़्तार करने का फैसला सुनाया गया जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं। जाली कागज़ बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर मुझे गिरफ़्तार किया जा रहा है। आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी। हाल ही में एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं।”

Related posts

28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजे गए केजरीवाल,तीन घंटे की लंबी बहस के बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

bbc_live

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की टिप्पणी, भारत ने राजनयिक को किया तलब, जताई कड़ी आपत्ति

bbc_live

भाजपा का दावा- 18 घंटे से फरार हैं सीएम हेमंत सोरेन…ईडी ने 29 या 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!