Interim Budget 2024/नई दिल्ली : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman Budget) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में सभी वर्गों का खास ध्यान रखा गया है। इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने रेलवे में सुधार करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा। तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे। यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा। माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा। रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर रहेगा। modi goverment
साथ ही उन्होंने कहा की 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी कर दी गई है और देश में 1000 से अधिक नए एयर क्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है।विमान कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं। बता दें कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का खर्च होगा और इसके खर्च में 11 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है।