-1.2 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ की जीडीपी को आगामी 5 सालों में दोगुना करने का लक्ष्यः मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग (चिप्स) ने गुरुवार को नया रायपुर में स्टार्टअप कंपनियों के लिए नीति से प्रगति परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। परिचर्चा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकसित भारत की तर्ज पर विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा की आज का युग नवाचार और ज्ञान का है, जिसमें किसी के पास बेहतर आइडिया है तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।

चौधरी ने कहा की पीएम मोदी द्वारा जय अनुसंधान का नारा महज एक नारा नहीं है, बल्कि एक सोच है और एक विचार है, जिसे हम सभी को मिल कर आगे ले जाना है। इसी का परिणाम है कि नवाचार और स्टार्टअप के लिए बजट में 1 लाख करोड़ रुपए का 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण का प्रावधान किया गया है। चौधरी ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नवा रायपुर में अगले एक वर्ष में 6 हजार आईटी प्रोफेशनल को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में नवा रायपुर आईटी, बिजनेस कांफ्रेंस और वेडिंग सेंटर के हब के रूप में उभरेगा।

परिचर्चा में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि एक छोटा सा भी उद्योग स्थापित होता है कि कई लोगों को रोजगार मिलता है। मंत्री देवांगन ने कहा कि नई औद्योगिक नीति को लेकर सरकार काम कर रही है और इस नीति में स्टार्टअप्स के साथ ही ज्यादा से ज्यादा उद्योगों के लाभ के लिए नीतियों पर काम चल रहा है। देवांगन ने कहा कि जो उद्योग स्थापित हैं वो और कैसे बेहतर काम कर सकते हैं, इस पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है। देवांगन ने कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप्स और उद्योगों को ज्यादा सहूलियत मिले, इसके लिए नई औद्योगिक नीति में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सलाह ली जाएगी।

इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव अब्दुक कैशर हक, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार, वाणिज्य कर (जी.एस.टी.) के आयुक्त रजत बंसल, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल, आई. आई. एम. के डायरेक्टर डॉ. राम ककानी, शिक्षाविद जवाहर सुरीसेठी आदि अनेक वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

CG : हैरान करने वाली घटना: कैरम खेलने से रोकने पर 9 साल की बच्ची ने लगाई फांसी

bbc_live

Bhilai: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग से ब्लास्ट, इंडस्ट्रियल एरिया को कराया गया खाली

bbc_live

CG – जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत…परिवार में पसरा मातम…!!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!