रायपुर। DIG प्रशांत अग्रवाल को बस्तर में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। राज्य भर में बड़ी संख्या में IPS अफसरों के तबादले के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस बल में पहली बार एक नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसके मुताबिक़ बस्तर के नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य सशस्त्र बलों को पहली बार एक कमान के नीचे लाकर डीआईजी पदस्थ किया गया है। नक्सल समस्या से निपटने शुरू हुई इस नई व्यवस्था में प्रशांत अग्रवाल को पहली बार मौका दिया जा रहा है। बता दें कि, अब तक सभी बटालियन आईजी बस्तर रेंज के अधीन रहीं हैं। बस्तर में इस समय एक दर्जन राज्य बल की बटालियन्स तैनात है।
वहीं दूसरा राजधानी में एटीएस(ATS,एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) में एसपी की पोस्टिंग। रमन शासनकाल में गठित एटीएस(ATS) का एक नोटिफाइड थाना भी है। इसकी कमान इन्वेस्टिगेशन के माहिर अफसरों में गिने जाने वाले एसपी अजातशत्रु बहादुर सिंह को दी गई है। उन्होंने राजधानी में एएसपी रहते कई पेचीदा मामलों की तहकीकात कर अपराधियों को पकड़ा है। वहीं बिलासपुर में पत्रकार हत्याकांड और वर्ष 2016-17 के अश्लील सीडी कांड के अपराधियों, संलिप्तों को दिल्ली से धरदबोचा था।