रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार 4 युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार देर रात की है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर निवासी बाइक सवार 4 युवक केटरिंग का काम करते थे। चारों अपना काम ख़त्म कर के घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर से बैलाडीला जा रही राजधानी ट्रेवल्स की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान राजू सिंह, सागर यादव, मोहित साहू के रूप में हुई है। वही घायल का नाम जसदीप पाल बताया जा रहा है।