नई दिल्ली। शरद पवार गुट को नया नाम मिल गया है। शरद पवार गुट की पार्टी का नया नाम ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ होगा। चुनाव आयोग ने इसे मंजूरी दे दी है। शरद पवार गुट ने अपनी पार्टी के लिए तीन नाम और चुनाव चिन्ह के विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए थे।
जानकारी के अनुसार, अजीत पवार को गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) घोषित किए जाने के बाद शरद पवार ने आयोग तो तीन नाम सुझाये थे। जिनमे ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार’, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार’ और ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदराव पवार’ थे। वहीं चुनाव चिन्ह के तौर पर वटवृक्ष, उगता हुआ सूरज और कप- प्लेट विकल्प सुझाए हैं।
आपको बता दें कि, मंगलवार को चुनाव आयोग ने शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए अजित पवार गुट को असली एनसीपी बताया था। जिसके बाद अजित पवार गुट को एनसीपी का चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार दिया गया। वही आयोग के इस फैसले को सरद पवार गुट सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की योजना में है। उधर, अजित पवार गुट ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है।