21.7 C
New York
October 6, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Daily Horoscope : वृषभ और मिथुन समेत इन 8 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा आज का दिन शनिवार

Daily Horoscope: राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र और धनु राशि में, सूर्य व बुध, मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.

मेष राशि

नौकरी में भाग्योन्नति के योग बन रहे हैं. समझ और संभल कर कार्य करें, सफल रहेंगे. निजी जीवन में व्यस्तता रहेगी, धनलाभ होगा. साझेदारी संभल कर करें. आज चांदी की कोई वस्तु जरूर खरीदें.

वृषभ राशि

आप की कार्यपद्दति से अधिकारी खुश होंगे. संतान के कार्यों से तनाव, चिंता बढ़ सकती है. अचानक बड़े खर्च सामने आएंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. विद्युत उपकरणों पर खर्च संभव है.

मिथुन राशि 

जो भी करें बहुत होशियारी और समझदारी से करें. कई लोगों की नजर आप पर है. बकाया वसूली होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी.

कर्क राशि 

अध्ययन में रूचि न होने से परिवारजनों से अनबन हो सकती है. अचानक हानि संभव है. व्यवसायिक नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. निवेशादि लाभदायक रहेंगे. घर के मंदिर में आज श्रीयंत्र की स्थापन जरूर करें.

सिंह राशि 

परिजनों के साथ तीर्थाटन संभव है. बाहरी जनों से सहयोग मिलेगा. मन इच्छित कार्यसिद्धि होगी. भवन निवेश शुभ रहेगा. मस्तिष्क पीड़ा संभव है. नए वस्त्रों की प्राप्ति हो सकती है.

कन्या राशि

आपके व्यवहार के कारण लोग आपकी तारीफ करेंगे. वाहन-मशीनरी, अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तु गुम हो सकती है. गलत मार्ग पर जाकर जोखिम न लें. विवाद से बचें. भविष्य के लिए किसी निवेश की आशंका है.

तुला राशि 

संगत के कारण अपमानित होना पड़ सकता है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. शासन प्रशासन से सहयोग मिलेगा. परिणय संबंधों के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी. वायदा बाजार में लाभ होगा.

वृश्चिक राशि 

निवेश करने में जल्दबाजी न करें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. व्यवसायिक उन्नति होगी. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. विवाद न करें. यश कीर्ति में वृद्धि होगी. झूठ बोलने से बचें. आपके घर की लक्ष्मी प्रसन्न होगी.

धनु राशि 

घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे. मित्रों की सहायता करनी पड़ सकती है. पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा. कलात्मक कार्य सफल होंगे. निवेशादि शुभ रहेगा. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. स्वर्ण की प्राप्ति संभव है.

मकर राशि 

आप बोलते कुछ हैं, करते कुछ हैं. निर्णय लेने में कमजोर रहेंगे. आपका मन अत्यंत चंचल है. दूसरों के झंझटों में न पड़ें. शरीर सुस्त रहेगा. पुराना रोग उभर सकता है. परिवार के लिए आज कोई उपहार जरूर लें.

कुंभ राशि 

आकस्मिक धनलाभ होगा. आत्मसम्मान बढ़ेगा. संतान पक्ष की चिंता स्वास्थ खराब कर सकती है. विरोधी शांत रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. आज कलम, कुमकुम जरूर खरीदें.

मीन राशि 

आवास व निवास की समस्या का समाधान होगा. परिणय प्रयास सफल रहेंगे. परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. भागदौड़ अधिक होगी. आभूषण प्राप्त हो सकते हैं.

Related posts

Aaj Ka Panchang : 30 मई के पंचांग से जानिए किस शुभकाल में करें आज के दिन पूजा पाठ?

bbc_live

उज्जैन के महाकाल मंदिर में हादसा : गुलाल उड़ाते ही भस्म आरती के दौरान लगी आग

bbc_live

पुलिस पदकों का ऐलान : असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को विशिष्ट सेवा के लिए मिलेगा राष्ट्रपति पदक

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!