-5.9 C
New York
December 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Baby John Trailer: बेबी जॉन’ के ट्रेलर में दिखीं भाईजान की झलक, धमाकेदार सीन देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Baby John Trailer Reactions: वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर ने सोमवार शाम को रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. लेकिन असली धमाका ट्रेलर के आखिरी कुछ सेकंड्स में हुआ, जब सलमान खान की झलक दिखाई दी. उनकी खतरनाक आंखों और दमदार आवाज ने फैंस को चौंका दिया. ट्रेलर के अंत में सलमान ने ‘मैरी क्रिसमस’ कहते हुए फैंस को एक बड़ा इशारा दिया कि वह फिल्म में वरुण धवन के साथ एक धमाकेदार एक्शन सीन में नजर आएंगे.

ट्रेलर में सलमान की झलक ने अटकलों को जन्म दिया है कि क्या वह इस फिल्म में अपने आइकॉनिक किरदार चुलबुल पांडे के रूप में नजर आएंगे? या यह केवल एक कैमियो होगा? इस रहस्य ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.

फैंस ने की जमकर तारीफ

 ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर देखकर सभी फैंस एक्साइटेड हैं और फिल्म रिलीज होने का बहुत इंतजार कर रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया , ‘भाई का आखिरी सीन ही काफी है, अब तो ये फिल्म 3 बार जरूर देखनी है.’ दूसरे फैन का कहना है, ‘5 सेकंड का कैमियो, लेकिन इम्पैक्ट पूरे महीने का’. तीसरे यूजर ने लिखा,’ट्रेलर के आखिरी 2 सेकंड में जो धमाका हुआ, वही फिल्म की हाइप को आसमान तक ले जाएगा.’ वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘थियेटर में ये फिल्म धमाल मचाने वाली है, पहले ही रोंगटे खड़े कर दिए.’

फिल्म का प्लॉट 

‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के अलावा कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे, जिनमें कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को मशहूर निर्देशक ए. काली स्वर्ण ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस किया है एटली ने.

क्रिसमस पर होगा बड़ा धमाका

यह फिल्म 25 दिसंबर, क्रिसमस डे पर रिलीज होने जा रही है. सलमान की मौजूदगी और वरुण धवन के दमदार एक्शन सीक्वेंस के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सकती है.

Related posts

Raipur News : राजधानी में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार…

bbc_live

रायपुर पहुंचते ही नितिन नबीन का कांग्रेस पर हमला : बोले – ‘चुनाव जीतने के लिए काम भी करना पड़ता है’

bbc_live

PC In Coast Guard: कोस्ट गार्ड में महिलाओं को परमानेंट कमीशन नहीं देने SC सख्त, केंद्र से पूछा- बबीता मामले में हमारा जजमेंट नहीं पढ़ा?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!