26.5 C
New York
July 27, 2024
BBC LIVE
राज्य

बोराई पुलिस ने बोराई मेला में अपने मॉ से अलग हुए बच्चे को मम्मी एवं परिजनों से मिलाया

पवन कुमार

 

महिला एवं बच्चों के सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस हमेशा से रही है सजग

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गए हैं।
इसी तारतम्य में बोराई पुलिस ने आज बोराई मेला के दौरान बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके माता एवं परिजनों से मिलाया।
बोराई मेला में अंकित मरकाम 6 साल का मासूम बच्चा बोराई मेला में भीड़ के दौरान भीड़ में कहीं छुट गया था।
जिसको बोराई पुलिस ने मासूम बच्चे को रोते देखा तो उसे लेकर थाना पहुंचे जहां गुम बच्चे अंकित से उनके माता पिता के संबंध में पूछताछ कर परिजनों की तलाश में जुट गई।
आस पास पता करने पर गुम बालक के परिजन
के बारे में पता करने पर उनके परिजन के बारे में पता चला जिन्हें संपर्क कय थाना बुलाया गया एवं परिजनों द्वारा गुमशुदा बालक का पहचान किया गया।
जिन्हें गुम बालक अंकित मरकाम को उसके माता बबीता मरकाम पिता रमेश मरकाम ग्राम आमाडीह थाना बिश्रामपुरी को सुपुर्द में दिया गया।
जिसे देख कर खुशी में रो पड़ी।
जहां गुम बच्चा अंकित मरकाम को उसकी माता को सही सलामत सुपुर्द किया।
बेटा मिलने से अंकित की मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बच्चे को लेकर परेशान परिजन उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास,सउनि.देवनाथ सिन्हा,प्रआर.सौरभ पटेल,आर.जितेन्द्र कोर्राम,कुबेर सिंह जुर्री का विशेष योगदान रहा।

Related posts

नवा रायपुर के मंत्रालय और पीएचक्यू सुरक्षा में लगे जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, कारणों का नहीं चला पता

bbc_live

चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री साहित मंत्रिमंडल ने किया योगा, एक ही बस में बैठकर IIM परिसर का किया मुआयना

bbc_live

छत्तीसगढ़ में आज बरसेंगे बदरा,बादलों के कारण तापमान में हुई हलकी गिरावट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!