26.5 C
New York
July 27, 2024
BBC LIVE
राज्य

नारी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

पवन साहू

नारी बस स्टैंड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी से 23 पौवा देशी प्लेन शराब,10 पौवा देशी मशाला किमती 2940/- रुपये एवं बिक्री रकम 190/- रूपये जुमला 3130/- रुपये जप्त कर कुरूद पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद पुलिस द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना कुरूद द्वारा थाना कुरूद क्षेत्र के ग्राम में नारी के छोटा नहर पुल के पास में अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर कुरूद थाना प्रभारी द्वारा टीम भेजकर रेड कि कार्यवाही
कि गई।
जहां छोटा नहर पुल नारी के पास कमलेश सिंह नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी कमलेश सिंह पिता स्व.रामदास सिंह किरण ढाबा नारी, थाना कुरूद के पास से 23 पौवा देशी प्लेन,10 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180 ML 5.940 बल्क लीटर किमती 2940/- रूपये बिक्री रकम 190/- रूपये जुमला 3130/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी 01 कमलेश सिंह पिता स्व.रामदास सिंह किरण ढाबा नारी,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी. अरुण साहू,उनि.रविन्द्र साहू,आर.महेश साहू,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।

Related posts

दिल्ली के कनॉट प्लेस में गेमिंग शॉप में लगी आग

bbc_live

CG News : फिर चला बुलडोजर… कांग्रेस नेता और अधिकारी ने निगम की जमीन पर बनाया था काम्प्लेक्स

bbc_live

सीएम ने राजनांदगांव में किया ऐलान : महतारी वंदन योजना का पैसा हर महीने की 7 तारीख से पहले खाते में आ जाएगा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!