21.7 C
New York
October 6, 2024
BBC LIVE
राज्य

सीएम साय आज हरी झंडी दिखाकर रायपुर से रवाना करेंगे आस्था स्पेशल ट्रेन

रायपुर। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निकल रही आस्था स्पेशल ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेन दोपहर 1 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होगी। इस ख़ास मौके पर सीएम साय के साथ, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी। लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि पूरे देश में और पूरे विश्व में आज लोग रामलाल के दर्शन करने जा रहे हैं। उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से भी पहली ट्रेन दुर्ग से 7 तारीख को गई है। दूसरी ट्रेन रायपुर संभाग के स्टेशन से चलेगी। उसे हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। लक्ष्मी ने बताया कि अयोध्या में यहां के दर्शनार्थियों के स्वागत सत्कार के लिए भी टीम लगी हुई है। दर्शन के लिए नि:शुल्क बस की सुविधा है। छत्तीसगढ़ से 60 दिन तक वहां जाने वालों को ‘शबरी प्रसाद’ का वितरण किया जाएगा। रामलला विराजमान हो गए हैं। सभी में उत्साह है कि जितना जल्दी हो सके हम उनका दर्शन करें।

Related posts

पैसों की होगी बचत ही बचत…तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे ये Smartphones

bbc_live

जब तक जिंदा हूं रायपुर दक्षिण से कोई अलग नही कर सकता: बृजमोहन अग्रवाल

bbc_live

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने कहा :कांग्रेस के पास न नीति है न नियत कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को कंगाल किया

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!