अम्बिकापुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर की ओर से 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी नियोजक ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड मंजूषा टायपिंग गली, नियर निशांत मेडिकल देवीगंज रोड घड़ी चौक अम्बिकापुर के डीसी मैनेजर आलोक कुमार पाठक मौजूद रहेंगे। इस प्लेसमेंट कैंप में डीलीवरी पार्टनर के 15 पदों के लिए भर्ती किया जाना है।
इस पद पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर दसवीं पास होना अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संभावित वेतन 15,000 से 20000 या 15 रूपये प्रति पार्सल निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि, ये प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है।
उपसंचालक रोजगार के अनुसार योग्यता रखने वाले आवेदक अपने साथ बायोडाटा के तार पर शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची(मार्कशीट), पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नम्बर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक और अपने पूरे अड्रेस के साथ 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में आकर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।