-1.2 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
राज्य

पांडुका रोड से मगरलोड कि ओर आ रहे अवैध गांजा परिवहन कर रहे आरोपी को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

पवन साहू

आरोपी के कब्जे से 02 किलो 91 ग्राम गांजा कीमती 10000/- रूपये,प्रयुक्त मो०सा० किमती 35000/- किया गया जप्त, आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कि गई कार्यवाही

थाना मगरलोड पुलिस द्वारा दिनांक 31.02.24 को मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल से मादक पदार्थ जैसे गांजा बिक्री करने पांडुका मार्ग से मगरलोड कि ओर आ रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा थाना स्टॉफ के साथ मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर नगर पंचायत तिगड्डा मेंन रोड जाकर नाकाबंदी कि कार्यवाही कर पांडुका मार्ग से मगरलोड कि ओर आ रहे मोटर सायकिल क्र.CG.04 HJ 8144 के सवार संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम पूर्णानंद साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 38 वर्ष साकिन राखी कुरूद बताया जिसको कड़ाई से पूछताछ कर करने पर अवैध रूप से बिक्री हेतु गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया।
जिसको गवाहों के समक्ष मोटर सायकिल में रखे बैग के अंदर खाखी रंग के पैकेट में लपेटा हुआ मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 02 किलो 91 ग्राम(2.091) का होना पाया गया जो किमती लगभग 10,000/- रूपये का है जिन्हे सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं प्रयक्त मोटर सायकिल हिरो एक्स प्रो पैशन किमती लगभग 35000/- रूपये जुमला किमती 45000/- रूपये किया गया जप्त एवं आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से
आरोपी का नाम पूर्णानंद साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 38 वर्ष साकिन राखी कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी निरी.राजेश जगत,सउनि.धनीराम नेताम, प्रआर.दीपक गौतम,आर.गोविंदा धृतलहरे, विमल पटेल, संदीप पांडेय,नवीन टंडन, राकेश साहू का विशेष योगदान रहा।

Related posts

बिलासपुर से 3 नई फ्लाइट्स: जगदलपुर, प्रयागराज और जबलपुर के लिए एक जून से शुरू होगी हवाई यात्रा

bbc_live

सवा तीन लाख रुपये मूल्य के 21 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

bbc_live

सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक चुनाव लड़ने पर लगी रोक, जानिए पूरा मामला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!