14.5 C
New York
September 8, 2024
BBC LIVE
राज्य

रेलवे ने फिर रद्द की 13 ट्रेनें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली गाड़ियां रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेल यात्रियों को परेशानी होने वाली है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 13 गाड़ियां 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच प्रभावित रहेंगी। वहीं एक महीने में दूसरी बार ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

कुछ दिन पहले रेलवे ने बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 18 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन बाधित है। जो कि 26 फरवरी तक रहेगा। जिसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तरह कुल 37 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

24 फरवरी से 6 मार्च तक रद्द होने वाली 13 गाडियां:-

  • 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
  • 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
  • 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी
  • 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

मार्ग परिवर्तित गाडियां:-

  • 18 फरवरी से 23 फरवरी तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
  • 19 फरवरी से 24 फरवरी तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, लगाई ये गुहार…पढ़िये क्या लिखा है पत्र में..

bbc_live

कीमत जानकर रह जाएंगे दंग…भारत में पहली बार लॉन्च गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्डेबल स्मार्टफोन

bbc_live

देखे अपने शहर का रूट और किराया…वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!