राज्यछत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई नियुक्ति, केशव चंद्राकर को मिली कांग्रेस OBC प्रमुख की जिम्मेदारी by bbc_liveFebruary 16, 20240542 Share0 रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने संगठनात्मक नियुक्ति को हरी झंडी दी हैं। कांग्रेस ने अपने छत्तीसगढ़ के ओबीसी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी केशव चंद्राकर को दी हैं। केशव चंद्राकर अब कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रमुख होंगे।