-0.6 C
New York
February 10, 2025
BBC LIVE
राज्य

CG BREAKING : जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव समेत 3 IPS का हुआ प्रमोशन, 9 DIG भी हुए प्रमोट, आदेश जारी

रायपुर 16 फरवरी 2024। IPS मयंक श्रीवास्तव सहित 2006 बैच के तीन IPS अब आईजी प्रमोट हो गये हैं। राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत, 9 डीआईजी  का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। जिन तीन IPS को आईजी प्रमोट किया गया है। उसमें जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं।  IPS दास एसआईबी और ध्रुव सीएएफ में पोस्टेड हैं।

वहीं 2010 बैच के 9 आईपीएस डीआईजी प्रमोट हो गये हैं। जो 9 आईपीएस डीआईजी प्रमोट हुए हैं, उसमें अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार, गिरिजाशंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकरलाल बघेल और दुखूराम आंचला शामिल हैं।

वहीं 2011 बैच के 8 आईपीएस को एसएसपी प्रमोट किया गया है। इन अफसरों में रायपुर के SP संतोष सिंह और सूरजपुर के एसपी आईके एलेसेला, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादूर सिंह और डॉ लाल उमैद सिंह शामिल हैं।  सभी की डीपीसी 30 जनवरी को हुई थी।

 

Related posts

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण 15 वर्षो बाद अपने बीच विधायक जनक ध्रुव को पाकर खुशी से गदगद हो गए

bbc_live

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, DIG-SP समेत 25 नए अफसरों की तैनाती, आदेश जारी …

bbc_live

यातायात पुलिस द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!