-10.1 C
New York
January 21, 2025
BBC LIVE
राज्य

रायपुर में एक हफ्ते के अंदर दूसरा हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार की टक्कर से अधेड़ की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार हिंट एंड रन के मामले बढ़ रहे है। राजधानी में एक हफ्ते के अंदर हिंट एंड रन का दूसरा मामला सामने आया है। जहां शनिवार सुबह मरीन ड्राइव के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ़्तार कार ने एक अधेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाने का है। बता दें कि रायपुर में एक हफ्ते में ये दूसरा हिंट एंड रन का केस है। वहीं आज (शनिवार) सुबह एक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ़्तार कार ने राजकुमार देवांगन नामक युवक को टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजकुमार देवांगन (43 वर्ष) सरस्वती नगर क्षेत्र के गोकुल नगर का निवासी था। पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

एक हफ्ते में दूसरा मामला

5 दिन पहले भी मरीन ड्राइव पर हिट एंड रन मामले में 46 साल के कारोबारी ईश्वर पिल्ले की मौत हुई थी। ईश्वर पिल्ले टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक था। तेलीबांधा तालाब के पास वह कार खड़ी कर चाय दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कार ने उन्हें रौंद दिया।

Related posts

जंगली जानवरों का आतंक: महिला को उठा ले गया तेंदुआ , टुकड़ों में मिली लाश

bbc_live

आईएएस सीआर प्रसन्ना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गृह एवं जेल विभाग के सचिव

bbc_live

CG : जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!