22.9 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

अगर करेंगे यह काम : युटुब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बच जाएंगे रुपए

Youtube का यूज वीडियो देखने और गानों को सुनने के लिए किया जाता है। हालांकि यूट्यूब वीडियो के दौरान दिखने वाले विज्ञापन आपके मूड को खराब कर देते हैं। साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले नहीं होता है। मतलब अगर यूट्यूब प्ले करके कोई और काम करते हैं, तो म्यूजिक बंद हो जाता है। इससे बचने के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन लेना होता है, जिसके लिए हर माह करीब 129 रुपये का रिचार्ज कराना होता है, जिसका सालाना खर्च करीब 1290 रुपये होता है। हालांकि हम आपको एक ऐसा टेक जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिससे हर साल 1290 रुपये की बचत होगी। मतलब आप बिना यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के 1290 रुपये की बचत कर पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

किन चीजों की होगी जरूरतएक वेब ब्राउजर को डिस्कटॉप मोड सपोर्ट करतो हो।वर्किंग इंटरनेटगूगल अकाउंट, अगर आप अपनी प्लेलिस्ट तक पहुंचना चाहते हैं या सुझाव को देखना चाहते हैं।कैसे फ्री में देखे ऐड फ्री यूट्यूब वीडियोऐप छोड़ें और कोई भी वेब ब्राउजर जैसे क्रोम, एज और सफारी खोलें।YouTube.com खोलें और ब्राउज़र से जुड़े रहें। साथ ही ऐप न खोलें, फिर चाहे आपको ऐप ओपन होने का संकेत दिख रहा हो।फिर, वह वीडियो चुनें जिसे आप चलाना चाहते हैं।डेस्कटॉप मोड पर स्विच करें (आमतौर पर ब्राउज़र के सेटिंग मेनू में पाया जाता है)बस, प्ले बटन पर टैप करें और वीडियो बैकग्राउंड में चलता रहेगा। आप इसे लॉक स्क्रीन से भी प्ले और पॉज कर सकते हैं।

YouTube में Ad Skip करने से Video स्ट्रीमिंग तक ये मजेदार Tricks बदल देंगी आपका एक्सपीरीयंसकैसे बैकग्राउंड में फ्री में सुने बैकग्राउंड म्यूजिकयूट्यूब म्यूजिक का प्रॉसेस बेहद सिंपल है, लेकिन इसमें थोड़े बदलाव किया गया है।इसके बाद ब्राउजर आइकन पर हिट करें और यूट्यूब म्यूजिक वेबसाइट की तरफ बढ़ें।फिर उस म्यूजिक को सेलेक्ट करें, जिसे प्ले करना चाहते हैं और डेस्कटॉप मोड में स्विच करें।इसके बाद ब्राउजर को मिनिमाइज करें और म्यूजिक प्ले करना जारी रखें।इसके बाद आप लॉक स्क्रीन पर मिनी प्लेयर नोटिफिकेशन देखेंगे।इन बातों का रखें ख्यालयह पूरा प्रॉसेस तभी काम करती है जब YouTube और YouTube म्यूजिक दोनों डेस्कटॉप मोड में खुले हों।

Related posts

Aaj Ka Panchang: जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

bbc_live

Phone Privacy Tricks: WhatsApp पर दूसरों के स्टेटस देखना बेहद आसान, नहीं चलेगा किसी को पता

bbc_live

ग्वालियर चिड़ियाघर में खुशी का माहौल, बाघिन मीरा ने 3 शावकों को दिया जन्म

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!