चंडीगढ़ में BJP ने खेला कर दिया है। मेयर चुनाव में धांधली के मामले की SC में सुनवाई से पहले मेयर ने इस्तीफा दे दिया, जबकि AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल हो गए। अगर अब SC दोबारा चुनाव कराने का आदेश देता है तो भी BJP का जीतना तय है, क्योंकि उसके पास कुल 19 वोट हो गए हैं। इनमें 1 सांसद और 1 अकाली दल का वोट शामिल है। इस तरह BJP पूर्ण बहुमत से अपना मेयर बना लेगी।
next post