चेन्नई। चेन्नई (Chennai) के पांच निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल (Email) भेजा गया है। (Chennai Schools Bomb Threat) ईमेल मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बम की धमकी मिलने के बाद सभी स्कूल को खाली करवा दिया गया है। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस और सूचना एजेंसियां मौके पर मौजूद है।
धमकी मिलने के बाद स्कूलों में डर का माहौल है। बच्चों के अभिभावकों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वे भी अपने बच्चों के स्कूल पहुंच गए। उसके बाद स्कूल अधिकारियों ने भी एहतियाती कदम उठाए और बच्चों को घर भेज दिया और स्कूल परिसर में निरीक्षण करने का आग्रह किया। छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
जानकारी के अनुसार, बम की धमकी मिलने के बाद चेन्नई के अन्ना नगर, जे जे नगर, पैरिस कॉर्नर, गोपालपुरम और मायलापुर सहित प्रमुख इलाकों में स्थित स्कूलों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ,और स्कूलों की तलाशी शुरू कर दी गई। साथ ही पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है और कहा है कि ईमेल भेजने वाले अपराधी की पहचान करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।