जम्मू। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा बनाया गया इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है। गठबंधन मे शामिल क्षेत्रीय दल अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने खुद को इंडिया अलायंस से अलग कर लिया है। उन्होंने घाटी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
आज श्रीनगर में हुई पार्टी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद महबूबा मुफ़्ती ने कहा, उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी। वह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम पर तय करेंगी।
आज श्रीनगर में हुई पार्टी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरी, महासचिव डॉ महबूब बेग, गुलाम नबी लोन हंजुरा, अतिरिक्त महासचिव आशिया नकाश, पूर्व मंत्री नईम अख्तर, जहूर अहमद मीर, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी और क्षेत्रीय मौजूद रहे।