BBC LIVE
राज्य

बच्चे के बाद अब मिली मां की लाश, दो दिन पहले बच्चे की गला रेतकर हुई थी हत्या

कोरबा। जिले में खरमोरा जंगल में कुछ दिन पहले जिस ढाई साल के मासूम शिवा चौहान की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। रविवार के दिन उसकी मां का फांसी पर लटका शव मिला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। बता दें कि, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मृत बच्चे की मां (मालती चौहान उम्र 36 वर्ष) की लाश मानिकपुर चौकी इलाके के मानिकपुर पोखरी डंपिंग यार्ड के ऊपर मिली है। महिला की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। मामले में पुलिस का मानना है कि जिस दिन बच्चे की हत्या हुई थी (21 फरवरी) उसी दिन महिला की भी मौत हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से महिला की चप्पल बरामद की है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि महिला ने अपने बच्चे की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली होगी। मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिस बच्चे की लाश मिली है, उसकी मां की भी लाश आज मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की होगी। पर पुलिशर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

Related posts

लोक निर्माण विभाग ने की बड़ी कार्रवाई…इस मामले में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन किया निरस्त

bbc_live

सोशल मीडिया पर छाई छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति; नंबर वन पर करती रही ट्रेंड

bbc_live

बच्चों को हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ दिलाने वाले हेडमास्टर पर FIR, पुलिस ने किया गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!