26.5 C
New York
July 27, 2024
BBC LIVE
राज्य

CG Assembly Breaking : डहरिया दंपति के कारनामे से गुंजेगा सदन, राजेश मूणत करेंगे बड़ा खुलासा…

रायपुर। पूर्व मंत्री शिव डहरिया,पत्नी शकुन डहरिया के सरकारी भूमि संपत्ति पर कब्जे और उनके विकास में सरकारी धन के उपयोग का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजेगा। भाजपा के राजेश मूणत आज कई खुलासे करेंगे। सदन में आज 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। इनमें से 4-5 पर चर्चा होगी। वहीं आज दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित होंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के पहले बजट सत्र का अवसान आज दोपहर होने के संकेत हैं । 1 मार्च तक के लिए आहूत सत्र की शेष बची कार्रवाई आज पूरी कर सदन मानसून सत्र के लिए स्थगित कर दी जाएगी। अंतिम दिन के लिए आज 11 पेज की कार्यसूची जारी की गई। इसमें 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। इनमें से 4-5 पर चर्चा होगी। वहीं आज दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित होंगे। इतनी बड़ी कार्यसूची 24 वर्षों में पहली बार जारी की गई है।

Related posts

बृजमोहन को मंत्री पद से बर्खास्त करें सीएम साय : दीपक बैज

bbc_live

यातायात जागरूकता अभियान के अट्ठाईसवें दिन स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर यातायात और परिवहन की संयुक्त टीम द्वारा जिला परिवहन कार्यालय भोयना में जिले में संचालित स्कूल बसों का किया गया चेकिंग कैम्प का आयोजन

bbc_live

युवक की हत्या कर सुलभ शौचालय में छिपाई थी लाश…सीसीटीवी ने खोला हत्यारों का राज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!