8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

पहले चढ़ाया भोलेनाथ को जल, फिर राम जी की मूर्ति कर ली चोरी, गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। हसदेव नदी किनारे चांपा पाढ़ी घाट के पास स्थित मंदिर से भगवान राम-सीता,भगवान लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमा चोरी मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का कहना है कि मंदिर जाने पर उसे यह प्रतिमाएं बहुत अच्छी-लगी। इसलिए वे इन्हें लेकर घर आ गई। गौरतलब है कि महिला ने मूर्ति चोरी करने से पहले बाकायदा भोलेनाथ को जल भी चढ़ाया था। पुलिस के अनुसार चांपा के पाढ़ी घाट हसदेव नदी किनारे मंदिर से भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की मूर्ति 27 फरवरी की सुबह 9:30 बजे के करीब चोरी हो गई।दूसरे दिन 28 फरवरी को मंदिर से प्रतिमा की चोरी होने की जानकारी होने पर नीम चौक सोनारपारा चांपा निवासी श्रीधर सोनी ने चांपा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाली तो उसमें एक महिला की गतिविधि संदिग्ध नजर आई। पहले शिवलिंग पर पानी चढ़ाया फिर मंदिर राम दरबार की प्रतिमा उसे अच्छी लगी, इसलिए थैले में भरकर चोरी कर ले आई। उसने अपने घर से चोरी गई भगवान की मूर्ति को पुलिस को सौंपी है।पुलिस को छकाने की खूब कोशिश कीमहिला की पहचान नीम चौक निवासी संतोषी सोनी के रूप में की गई। पहले तो महिला ने पुलिस को खूब छकाया। फिर पूछताछ में उसने बताया कि एक बाल्टी पानी और एक थैला लेकर वह सुबह 9:30 बजे के करीब मंदिर गई थी। पहले भगवान भोलेनाथ पर पानी चढ़ाया फिर मंदिर से राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की राम दरबार की प्रतिमा उसे अच्छी लगी इसलिए थैले में भरकर चोरी कर ले आई। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और अपने घर से चोरी गई भगवान की मूर्ति को निकाल कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित महिला संतोषी सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।22 जनवरी को मूर्ति हुई थी स्थापितमंदिर से राम दरबार की मूर्ति चोरी होने पर पुलिस के होश उड़ गए थे। एक माह पहले ही 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी उसी दिन यहां भी इस राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर चोरी की इस घटना का खुलासा कर लिया।

Related posts

लगातार भारी बारिश से बढ़ा बांधों का जलस्तर, गंगरेल डैम में पानी 40 फीसदी के पार

bbc_live

निगम आयुक्त ने सात सफाई ठेकेदारों पर लगाया 70000 जुर्मना एक सफाई ठेकेदार एवम एक सफाई सुपरवाइज़र को दिया नीलांबन का आदेश

bbc_live

छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!