8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurछत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

लगातार भारी बारिश से बढ़ा बांधों का जलस्तर, गंगरेल डैम में पानी 40 फीसदी के पार

धमतरी। प्रदेश में तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से अब सूखे बांधों में पानी की आवक अच्छी खासी होने लगी है। जिससे धमतरी के सबसे बड़े गंगरेल बांध में हर घंटे 3 सेंटीमीटर जलस्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, अब तक गंगरेल बांध में 40 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर चुका है। वहीं लगातार होती बारिश के चलते गंगरेल बांध समेत जिले के मुरुमसिल्ली, दुधावा और सोंढुर बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है। जो कि, एक बड़ी राहत देने वाली खबर है। क्योंकि बीते महीने में ही धमतरी जिले के सभी बांध लगभग सूख चुके थे, जिसके बाद हालात चिंता पैदा करने वाले थे। वहीं छत्तीसगढ़ की जीवन दायिनी कहे जाने वाले धमतरी के गंगरेल बांध डेडलाइन पर चला गया था, साथ ही गर्मी के दिनों में 32 टीएमसी वाले बांध में मात्र 2 टीएमसी ही पानी बच गया था। जुलाई माह में सावन लगने के बाद पहले सोमवार से ही झमाझम बारिश जारी है, जिससे 48 घंटे के अंदर ही सभी बांधों की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है।

 रायपुर, भिलाई समेत अन्य जिलों में भी जाता है गंगरेल का पानी

मौसम विभाग ने उम्मीद लगाया है कि, यह बारिश लगातार इसी तरह दो से तीन दिन और हुई तो सभी बांध लबालब हो जाएंगे। वहीं बांधों के भर जाने से किसानों में भी खुशी की लहर देखि जा सकती हैं, साथ ही जिला प्रशासन भी काफी राहत महसूस कर रहा है। क्योंकि इन बांधों से न सिर्फ सिंचाई होती है बल्कि  रायपुर, धमतरी और भिलाई जैसे शहरों को पीने का पानी भी दिया जाता है। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र को चलाने के लिए भी गंगरेल बांध से ही पानी दिया जाता हैं, इस तरह से धमतरी के बांधों के भर जाने से पूरे छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत मिली है।

धमतरी जिले के बांधों में कितना है पानी

अगर आंकड़ों की बात करें तो, 32.15 टीएमसी वाले गंगरेल बांध में 15.004 टीएमसी पानी भर गया है. यहां 66 हजार 36 क्यूसेक पानी आ रहा है. अब तक गंगरेल में 40 फीसदी पानी भर चुका है। वहीं डमसिल्ली बांध की क्षमता 5.839 टीएमसी है, जिसमें 2.790 टीएमसी पानी भर गया है. यहां 15 हजार 682 क्यूसेक पानी आ रहा है. अब तक माडमसिल्ली में 46.66 फीसदी पानी भर गया है। इसके साथी ही 10.192 टीएमसी वाले दुधावा बांध में 4.112 टीएमसी पानी भर गया है. यहां 5 हजार 194 क्यूसेक पानी आ रहा है. दुधावा बांध में 39 फीसदी पानी भर गया है। साथ ही 6.995 टीएमसी वाले सोंढूर बांध में 3.44 टीएमसी पानी भर गया है. यहां 3 हजार 565 क्यूसेक पानी आ रहा है. इस तरह सोंढूर में 43.97 फीसदी पानी भर गया है।

Related posts

Defamation Case: मानहान‍ि मामले में राहुल गांधी ने सुलतानपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, 12 अगस्‍त को अगली सुनवाई

bbc_live

भीषण सड़क हादसा : 60 लोगों से भरी बस में लगी आग, 9 लोग जिंदा जले, मथुरा-वृंदावन के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु

bbc_live

3 करोड़ से अधिक का गबन,अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!