8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा 8 करोड़ का गांजा, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रक से 1725 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 8 करोड़ 62 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गांजे को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र लेकर जाने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उड़ीसा से लगे सरहदी थाना सिंघाड़ा के नाका रेहटिखोल में चेकिंग अभियान शुरू किया।

इस दौरान ट्रक नंबर mh21 BH  5855 को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली। पुलिस ने जब ट्रक सवारों लोड सामान की जानकारी मांगी तो वह ढुलमुल जवाब देने लगे। जिस पर पुलिस को शक हुआ।

शक होने पर पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को ट्रक में 50 प्लास्टिक की बोरियों के भीतर 862 पैकेट में रखा गांजा मिला। ट्रक से बरामद गंजे का वजन 1725 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ 62 लाख ₹50000 आंकी गई है।

 

पुलिस ने तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अविनाश म्हस्के और संतोष पवार के रूप में की गई है। दोनों महाराष्ट्र के जालना के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts

रायपुर SSP ने ली अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक, गौ तस्करों पर कार्रवाई समेत महादेव एप और चिटफंड के पेंडिंग प्रकरणों में तेजी लाने के दिए निर्देश

bbc_live

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, महुआ शराब बनाने की सामग्री की जब्त

bbc_live

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, यहां देखें शेड्यूल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!