23.4 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राज्य

महादेव सट्टा एप के मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा को रिमांड पर लेने ईडी ने कोर्ट में लगाई अर्जी

रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में मुख्य आपरेटर भोपाल से गिरीश तलरेजा और कलकत्ता से सूरज चोखानी को गिरफ्तार कर ईडी की टीम रायपुर पहुंची। ईडी ने सीजेएम कोर्ट में दोनों आरोपितों को पेश कर रिमांड पर लेने के लिए आवेदन लगाया है।

भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को एप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए रोटेट करने का आरोप है। वहीं कलकत्ता से गिरफ्तार सूरज चोखानी पर महादेव एप सट्टेबाजी के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है।

भोपाल में ईडी की गिरफ्त में आए मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा को रायपुर लाकर कोर्ट में पेश करने के संबंध में ईडी के वकील डा.सौरभ पांडेय ने कहा कि भोपाल समेत कई अन्य जगहों पर ईडी की कार्रवाई अभी जारी है। शनिवार को गिरीश तलरेजा को विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की चर्चा थी, पर ईडी के अधिकारी देर शाम तक कोर्ट नहीं पहुंचे।

गौरतलब है कि पूछताछ में एप के पैनल आपरेटर नीतीश दीवान ने तलरेजा और रतनलाल जैन का नाम लिया था। इसके बाद ईडी ने दोनों के बैंक खाते की पूरी जानकारी खंगाली तो एप के संचालक शुभम सोनी के साथ करोड़ों रुपयों के ट्रांसजेक्शन मिला। इसके आधार पर ही शुक्रवार को भोपाल से गिरीश तलरेजा को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, रतनलाल जैन फरार है।

Related posts

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने पार्टी छोेड़ी, बीजेपी में होंगे शामिल

bbc_live

50MP Camera और 6000mAh Battery के साथ पेश हुआ Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन

bbc_live

उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सियान सदन भवन का किया लोकार्पण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!