3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे PM मोदी, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। यहां शनिवार सुबह-सुबह पीएम मोदी काजीरंगा नैशनल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने हाथी की सवारी की।  जिसके बाद जीप पर नेशनल पार्क का भ्रमण भी किया। इस दौरान पीएम के साथ पार्क डायरेक्टर सोनाली घोष और सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर भी थे।पीएम मोदी की संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के घोषित विश्व धरोहर स्थल की यह पहली यात्रा है।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सेंट्रल कोहोरा रेंज के पास पुलिस अतिथि गृह में ठहरे हैं। वह सुबह जंगल सफारी करने पहुंचे। पीएम के लिए हाथी और जीप दोनों की सवारी के इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी ने हाथी पर बैठकर जंगल की सैर करना चुना। कुछ देर हाथी की सवारी के बाद पीएम जंगल के अंदर जीप पर बैठकर गए। पीएम ने यहां लगभग दो घंटे तक रहे।

 

पीएम मोदी ने नेशनल पार्क में हाथियों को खाना भी खिलाया। हाथियों की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाया। काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ हाथियों की भी बड़ी संख्या है।’

 

पीएम मोदी असम को देंगे करोड़ों का सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही यहां वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन भी करेंगे।

Related posts

देर रात बड़ा ट्रेन हादसा: कानपुर के पास पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे, कोई हताहत नहीं

bbc_live

देखिए किसे कहां से मिला टिकट…हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

bbc_live

सिक्किम में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवानों की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!