3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

होली के रंग में रंगी रामजन्म भूमि, 495 साल बाद अपने महल में रामलला को लगाया गया रंग, झूम उठे सभी भक्त

अयोध्याः Holi in Ram Mandir अयोध्या स्थित राम मंदिर में  495 साल बाद भव्य होली उत्सव मनाया गया। सुबह से ही देश के कोने कोने से लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। होली के इस खास अवसर पर मंदिर के अंदर भगवान की दिव्य मूर्ति पर रंग और गुलाल चढ़ाया गया। अपने आराध्य को होली पर रंग चढ़ा कर आनंदित हुए भक्तों के उल्लास से पूरा राम जन्मभूमि परिसर खुशी में डूब गया।

Holi in Ram Mandir आज सोमवार को होली के विशेष अवसर पर राम मंदिर के प्रांगण में पुजारियों ने रामलला की मूर्ति पर पुष्प वर्षा की और भगवान के साथ होली खेली। साथ ही राग भोग और श्रृंगार के तहत भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किया गया। पुजारियों ने भक्तों के साथ होली के गीत गाए और रामलला को प्रसन्न करने के लिए मूर्ति के सामने नृत्य किया।

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली होली मनायी जा रही है। रामलला की आकर्षक मूर्ति को फूलों से सजाया गया है, माथे पर गुलाल लगाया गया है। इस अवसर पर रामलला की मूर्ति ने गुलाबी पोशाक पहनी थी।’

Related posts

CG News : बड़े भाई के हत्यारे ने अपनी भाभी पर भी किया जानलेवा हमला

bbc_live

जानें आज के मौसम का हाल , इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

bbc_live

गुलमर्ग में आतंकवादी हमला: सेना के दो जवान शहीद, दो पोर्टर की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!