16.9 C
New York
May 14, 2024
BBC LIVE
राज्य

परीक्षा से भय कैसे दूर करें डॉक्टर गोपा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को दिए कई प्रकार के टिप्स

रायपुर – सिटीजन स्कूल बजरंग नगर आमापारा में परीक्षा से भय  कैसे दूर करें इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड, मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ़ इंडिया अवार्ड, शिक्षिका,न्यूट्रीशनिस्ट, समाजसेविका, हेल्थ काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर ,शैक्षणिक , सांस्कृतिक एवं साहित्य क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे स्पीकर डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को कई प्रकार के टिप्स एवं प्रश्न उत्तर के माध्यम से मोटिवेट किया गया।
शुरुआत  में  मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया ।
स्कूल की प्राचार्य नवनीत जैन द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर गोपा शर्मा का स्वागत माला एवं श्रीफल से किया गया,  इस अवसर पर डॉक्टर गोपा शर्मा द्वारा परीक्षा के भय को दूर करने के लिए परीक्षा हॉल जाने से  पहले मन में उठने वाली तमाम बातें ,स्ट्रगल के बारे में भी सरल माध्यम का प्रयोग कर हमें अपने मार्क्स को कैसे अधिक से अधिक ला सके इसमें चर्चा किया गया एवं विशेष रूप से पांच बातें बताई गई।
1- परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है।
 2 – जब आप अच्छी तरह से तैयार होते हैं तो आपको आत्मविश्वास महसूस होता है और डर कम होता है।
3 – एक अध्ययन योजना बनाएं और उसका पालन करें।
4 – पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
5 – अपने शिक्षकों से सहायता ले यदि आपको किसी विवाद में कठिनाई हो रही हो।
साथ ही स्कूल की शिक्षिकाओं को भी कैसे अच्छे से अच्छा  बच्चों को परीक्षा के भय
को दूर करने की नसीहत दी गयी ।
इस अवसर पर शाला की  उपप्रधान अध्यापिका नमिता सोनी , सीनियर शिक्षिका विजयलक्ष्मी शर्मा,  शीला यादव ,भावना कंडरा ,अंजली यादव ,लालिमा साहू ,अदिति विश्वकर्मा, खुशबू शर्मा  आदि सभी ने वर्कशाप में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।

Related posts

TI, SI, ASI सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिये लिस्ट

bbc_live

सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नक्सलियों से पहले कांग्रेस का खात्मा जरुरी

bbc_live

दुर्ग से ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना, भक्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!