3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 13वें ज्योतिर्लिंग धाम में मत्था टेका

पवन साहू / मड़ेली छुरा/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री एवं रायपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने एक दिवसीय गरियाबंद जिला प्रवास पर 10अप्रैल बुधवार को रात्रि जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिहावझोला मड़ेली‌ में चैत्र नवरात्रि पर्व के द्वितीय दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक मात्र व अखिल विश्व के 13 वें ज्योतिर्लिंग धाम महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम अघोर मठ बिहावझोला मड़ेली‌ छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ महाकौशल क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने वहां 13वें ज्योतिर्लिंग एवं मां अनादि शक्ति माता रानी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए,और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने नागरिकों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज बाबा महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं अनादि शक्ति माता के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया। जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि बिहावझोला मड़ेली‌ गांव, छत्तीसगढ़ के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसे हर गांव, प्रदेश का पहला गांव है। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सीमा पर बसे सभी गांव हमारे प्रदेश के सशक्त प्रहरी हैं।
मंदिर ट्रस्ट प्रमुख अघोर पीठाधीश्वर बाबा श्री रुद्रानंद प्रचंड वेग नाथ ने श्री बृजमोहन अग्रवाल को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य में धर्म और संस्कृति को सहेजने और उसे प्रचारित करने का उल्लेखनीय काम सरकार कर रही है।
इस दौरान धर्मेंद्र चंद्राकर, मौर्य जी, कुणाल, बंटी, नीरज, तेजराम निर्मलकर एवं प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related posts

29 अक्टूबर से मतदाता सूची में जुड़ेंगे नए नाम, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

bbc_live

मारागांव,चार भाठा मोड़ में अवैध देशी मदिरा एवं कच्ची महुआ शराब बेचने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश यात्री बस पलटी, 30 यात्री सवार थे, मची चीख -पुकार ,3 की हालत गंभीर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!