पवन साहू / मड़ेली छुरा/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री एवं रायपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने एक दिवसीय गरियाबंद जिला प्रवास पर 10अप्रैल बुधवार को रात्रि जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिहावझोला मड़ेली में चैत्र नवरात्रि पर्व के द्वितीय दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक मात्र व अखिल विश्व के 13 वें ज्योतिर्लिंग धाम महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम अघोर मठ बिहावझोला मड़ेली छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ महाकौशल क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने वहां 13वें ज्योतिर्लिंग एवं मां अनादि शक्ति माता रानी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए,और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने नागरिकों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज बाबा महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं अनादि शक्ति माता के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया। जीवन धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि बिहावझोला मड़ेली गांव, छत्तीसगढ़ के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसे हर गांव, प्रदेश का पहला गांव है। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सीमा पर बसे सभी गांव हमारे प्रदेश के सशक्त प्रहरी हैं।
मंदिर ट्रस्ट प्रमुख अघोर पीठाधीश्वर बाबा श्री रुद्रानंद प्रचंड वेग नाथ ने श्री बृजमोहन अग्रवाल को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य में धर्म और संस्कृति को सहेजने और उसे प्रचारित करने का उल्लेखनीय काम सरकार कर रही है।
इस दौरान धर्मेंद्र चंद्राकर, मौर्य जी, कुणाल, बंटी, नीरज, तेजराम निर्मलकर एवं प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।
next post