9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

ग्रामीणों को मारपीट कर एसकेएस कंपनी प्रधानमंत्री रोड में चला रहा है अपना भारी वाहन

एसकेएस पावर जेनरेशन बिंजकोट दर्रामगुड़ा के द्वारा कोयला और डस्ट से लोड वाहनों सड़क की क्षमता से ज्यादा ओवर लोड हाईबा ट्रक चलाया जा है, ट्रक अपनी मनमानी से कही भी किसे के भी घर के सामने खड़ा कर दिया जाता है साथ ही विपरीत दिशा में हाइबा को चलाया जाता है,इसलिए रोड में चलना में चलना मुश्किल नहीं संभव ही नहीं है, अगर आम जनता को बिंजकोट दर्रामुडा जाना है तो नहरपाली से गिंडोला का रोड के माध्यम होते हुए जाना पड़ता है, ग्रामीण अगर रोड से ट्रक को साईड लगाने के लिए बोला जाता है तो मारपीट किया जाता है, एसकेएस के मनमानी और दादागिरी से क्षेत्र के आम जनता बहुत ही परेशानी में है आम जनता दहशत में है, इसी क्रम में कल ग्राम कुर्रूभाटा के निवासी पीला पटेल के घर से पास विपरीत दिशा में दो हइबा जाम लगने के बावजूद जबरन खड़ा किया जिसे माना करने पर एसकेएस पावर जेनरेशन के संरक्षण में पीला पटेल को हुकुम सिंह नामक सुपरवाइजर और अपने टेंपर चार चक्का वाहन से आया और गंदी गंदी गाली और मारपीट किया गया, दिनों दिन एसकेएस कम्पनी के संरक्षण में ट्रक और हाईबा ड्राइवर की दादागीर और मनमानी क्षेत्र बढ़ती जा रही है अब देखना यह है कि शासन और प्रशासन आम जनता के लिए क्या सुचारू कदम उठाएगा ,जिससे आम जानता की रक्षा हो सके और भविष्य में किसी तरह की अनहोनी और अप्रिय घटना न हो |

Related posts

छत्तीसगढ के ‘खनिज ऑनलाईन’ पोर्टल को एक्सीलेंस अवार्ड, सीएम साय ने अधिकारियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

bbc_live

लाइट मेट्रो ट्रेन के निरीक्षण के लिए नवंबर में रायपुर आएगी मास्को टीम, महापौर ढेबर ने दी जानकारी

bbc_live

रायपुर में बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!