Aaj Ka Panchang: पंचांग के माध्यम से आप दिन के शुभ और अशुभ काल के बारे में पता लगा सकते हैं. आज 9 जून दिन रविवार और ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया है. इसके साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र है व पश्चिम दिशा की यात्रा आज न करें. पंचांग के माध्यम से आप किसी दिन की तिथि आदि के बारे में जान सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शुभ काल में किया गया कार्य हमेशा सफल होता है. वहीं, अशुभ काल में शुरू किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. इस कारण शुभ काल को देखकर ही कोई अच्छा काम शुरू करना चाहिए. आइए जानते हैं आज के दिन शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?
दिनांक – 9 जून 2024
दिन = रविवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = तृतीया तिथि
नक्षत्र = पनर्वसु नक्षत्र
योग = वृद्धि योग
दिशाशूल – पश्चिम दिशा
राहुकाल – शाम 5:34 बजे से शाम07:18 तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 11:53 से दोपहर 12:48 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:42 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:16 से शाम 07:36 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:40 से दोपहर 03:36 तक
निशिता मुहूर्त- 10 जून की सुबह 12:00 से सुबह 12:41 जून 10 तक
अमृत काल- शाम 05:52 से शाम 07:31 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- शाम 08:20 से सुबह 05:23 जून 10 तक
रवि योग- शाम 08:20 से सुबह 05:23 जून 10 तक