3.5 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

‘Karnataka में बोले ‘भारत माता की जय’ तो खैर नहीं,’ BJP क्यों कह रही है ऐसा?

कर्नाटक में भारत मां की जय बोलना दो युवकों पर भारी पड़ा है. नारे से नाराज कुछ लोगों ने दो युवकों को दौड़ाकर चाकू मारा है. मंगलुरु में हुए इस हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद आक्रोशित है. बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक में अब तुगलकी काल लौट आया है, यहां भारत मां की जय बोलना अब सुरक्षित नहीं है.

स्कूटर सवार दो लोग भारत मां की जय बोलते हुए जा रहे थे, तभी एक जगह खड़े कुछ लोगों ने उन्होंने दौड़ा लिया. बीजेपी ने हमले का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में भीड़, स्कटूर को दौड़ाती नजर आ रही है.

भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि हमले में घायल लोगों के नाम हरीश अंचन और नंद कुमार है. दोनों को बीजेपी पीड़ित बता रही है. बीजेपी का कहना है के वे नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे थे और भारत मां की जय बोल रहे थे, तभी उन पर हमला हो गया.

क्यों हुआ है बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला?

जब बीजेपी कार्यकर्ता भीड़ के पास पहुंचे तो उन्होंने भारत मां की जय के नारे लगाए. जैसे ही वे आगे बढ़े, भीड़ भड़क गई और उन्हें अदौड़ाने लगी. बीजपी का दावा है कि कुछ लोगों ने उन्हें चाकू मार दिया है.

अब भारत मां की जय बोलना भी सुरक्षित नहीं

बीजेपी ने X पर लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि कर्नाटक में तुगलक युग वापस आ गया है, जहां ‘भारत माता की जय’ बोलना अब सुरक्षित नहीं है. सिद्धारमैया के नेतृत्व में भारत के प्रति बढ़ती नफ़रत बेहद चिंताजनक है. मंगलुरु में पीएम मोदी की चुनावी जीत का जश्न मना रहे और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं हरीश अंचन और नंदकुमार को अबूबक्कर, बशीर, सिद्दीक, मोनू और 20 अन्य लोगों ने बेरहमी से चाकू घोंप दिया.’

Related posts

Aaj ka Panchang : क्या है 9 सितंबर का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

bbc_live

CJI चंद्रचूड़ का आज लास्ट वर्किंग डे, AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुना सकते हैं फैसला,सात जजों की बेंच करेगी सुनवाई

bbc_live

T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश को कांटें की टक्कर में हराकर अफगानिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में,ऑस्ट्रेलिया बाहर,अब इन चारों के बीच होंगे मैच

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!