4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में रसगुल्ले नहीं मिलने से भड़के छात्र, शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना। बिहार के बक्सर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 अगस्त के कार्यक्रम में बच्चों को रसगुल्ला ना मिलने से नाराज बच्चों ने टीचरों की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि स्कूल में रसगुल्ला ना मिलने के कारण बच्चों ने टीचरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। छात्रों के हमले के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के सरकारी हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद रसगुल्ले बांटे जा रहे थे। लेकिन जब छात्रों के भीड़ ज्यादा हुई तो रसगुल्ला बंटने बंद हो गए। बस फिर क्या था स्कूली छात्रों का पर गर्म हो गया।

नाराज छात्रों ने घर जाने वाले रास्तों पर घेराबंदी शुरू कर दी और जैसे ही टीचर वहां से गुजरे उन पर हमला कर दिया। छात्रों ने टीचरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस पूरे हंगामा के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस से पहले सभी छात्र फरार हो गए। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचरों को थाने बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि कल 15 अगस्त के अवसर पर बक्सर जिले के मुरार इलाके में स्थित सरकारी हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद मिठाई वितरण किया गया। छात्रों को मिठाई बांटी जा रही थी। मिठाई बांटने के लिए रसगुल्ला मंगाए गए थे। स्कूल के टीचर अपने स्कूली छात्रों को रसगुल्ला बांट रहे थे तभी अन्य स्कूलों के छात्र भी वहां पहुंच गए और रसगुल्ले मांगना शुरू कर दिए। लेकिन टीचरों ने तब रसगुल्ला बांटना बंद कर दिया। मिठाई न मिलने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों और टीचरों के बीच विवाद हुआ।

Related posts

10वीं पास के लिए 19 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप, इतने पदों पर होगी भर्ती, 15000 से 20000 रुपए सैलरी, जानें पूरी डिटेल

bbc_live

Navratri 2024: नवरात्रि के नौ दिन माता रानी को लगाएं इन चीजों का भोग

bbc_live

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले फैजान को MP कोर्ट ने दी अनोखी सजा – अब 21 सप्ताह तक भारत माता के जयकारे के साथ तिरंगे को देनी होगी 21 बार सलामी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!