छत्तीसगढ़धर्मराष्ट्रीय

‘सुख, शांति और समृद्धि’ के लिए कीजिए ये व्रत, श्रावण मास में ही मिल जाएगा फल

श्रावण का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय है. इस माह में जटाधारी शिव की पूजा जाती है. सावन महीने में उपवास रखने का भी विशेष महत्व है. इस महीने को पर्व त्यौहार के रूप में भी मनाया जाता है. हाल ही में 23 जुलाई को महिलाओं ने मंगला गौरी व्रत रखा था. ऐसा माना जाता है कि माता गौरी यानी मैया पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए सभी तरह के व्रत की थीं. इनमें से श्रावण मास में किया जाने वाला मंगला गौरी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है. इस व्रत में विवाहित महिलाएं अपने पति की सुरक्षा, उनके स्वास्थ्य और सुख समृद्धि के लिए रखती हैं. जबकि अविवाहित लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए रखती हैं.

पंचांग के अनुसार इस बार दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई को रखा जाएगा. ऐसे में विवाहित और अविवाहित दोनों की पूजा विधि में क्या अंतर ये आज हम आपको बताते हैं.

पूजा सामग्री लिस्ट

मंगला गौरी व्रत शुरू करने से पहले सावन के मंगलवार को सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करके मंगला गौरी व्रत रखने का संकल्प लेना चाहिए. व्रत रखने से पहले फल, फूल, सुपारी, पान, मेहंदी, सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, अनाज और सबसे खास चीज महादेव का प्रिय बेलपत्र, भांग, आक, धतूरा और अकवन का फूल इस पूजा में रखना ना भूले. कहा जाता है कि इस पूजा में जितनी भी सामग्री होगी सब चीज 16 की संख्या में होनी चाहिए.

कैसे करें पूजा

इस व्रत वाले दिन सुबह उठकर स्नान कर, साफ कपड़े पहने, संभव हो तो लाल या हरा कपड़ा पहन लें. फिर पूजा स्थल की सफाई करके भगवान शिव और माता पार्वती के साथ गणेश भगवान की मूर्ति को स्थापित कर दीजिए. फिर हाथ जोड़कर संकल्प ले कर पूजा को शुरू करें.

मंगला गौरी व्रत विधि

पूजा अनुष्ठान के एक भाग के रूप में महिलाओं को एक साफ थाली पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर चावल की 9 ढेरियां बनानी चाहिए. यह नवग्रह का प्रतीक है. इसके बाद गेहूं की 16 ढेरियां बनानी चाहिए. यह मातृका का प्रतीक है. फिर कलश को दूसरी तरफ रख दें.

पूजा विधि

सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. फिर उन्हें नैवेद्य भोग लगाएं. इसके बाद नवग्रहों की पूजा करें. इसके बाद गेंहू के बने ढेर के रूप में बनाई गई 16 मातृकाओं की पूजा कीजिए. उसके बाद माता गौरी और भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर को गंगाजल, दूध, दही, शहद से स्नान कराएं. कोशिश करें की भगवान शिव की शिवलिंग ही हो. उसके बाद बारी माता के श्रंगार की तो सबसे पहले उन्हें कुमकुम, हल्दी, मेहंदी और सिंदूर अर्पित करें. उसके बाद प्रसाद भोग लगाएं लेकिन इस बीच ध्यान रहे भगवान शिव को सिंदूर न लगाएं, उनके लिए चंदन या फिर श्रीखंड चानन का उपयोग करे. इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं. इसी विधि को नियमानुसार करने के बाद कथा सुनकर आरती करके माता गौरी की तस्वीर या मूर्ति को नदी या तालाब में विसर्जित कर दें. मान्यता है कि अगर कोई भी विवाहित या फिर अविवाहित इस व्रत को विधि पूर्वक लगातार 5 साल करती है तो इसका परिणाम जल्द और इच्छा अनुकूल प्राप्त होता है.

Related posts

Nag Panchami 2024: जानें नाग पंचमी की खास बातें…भूलकर भी न करें ये गलतियां नहीं तो ले आएंगे दुर्भाग्य

bbc_live

अचानक सहसा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री साय…खाट पर बैठकर जाना जनमानस का हाल…कहा-मैं आप लोगों की दुख-तकलीफ जानने आया हूँ

bbc_live

बिहार में दबंगों का बवाल, बस्ती में लगाई आग, 80 घर जलकर हुए राख

bbc_live

कांग्रेस के 99 सांसदों को अयोग्य घोषित करने और पार्टी पर बैन लगाने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

bbc_live

Amarnath Yatra : 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, भक्तों ने लगाए ‘हर हर महादेव’ नाम के नारे

bbc_live

CG News : छत्तीसगढ़ में बदली शराब खरीदी का नियम

bbc_live

सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान को मिला RSS का समर्थन,दत्तात्रेय होसबाले ने कहा- हमें इसे आचरण में लाना होगा

bbc_live

Daily Horoscope: मीन और कुंभ समेत इन राशियों को धन लाभ के योग, पढ़ें रविवार का राशिफल

bbc_live

CM साय यूनिफाईड कमाण्ड की बैठक में होंगे शामिल, दिल्ली में JP नड्डा से करेंगे मुलाकात

bbc_live

सावन में भगवान शिव को जरूर चढ़ाएं यह प्रिय चीज, कई गुना अधिक मिलेगा फल, बरसेगी कृपा

bbc_live