8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलदिल्ली एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट मामले की सुनवाई पूरी, 3 घंटे चली बहस, आज आ सकता है फैसला

ओलंपिक फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की सीएएस के तदर्थ प्रभाग में अपील की थी। जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। तीन घंटे चली लंबी बहस के बाद ये सुनवाई पूरी हुई है।

ओलंपिक फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की खेल पंचाट (CAS) के तदर्थ प्रभाग में अपील की सुनवाई यहां पूरी हो गई और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि उसे सकारात्मक समाधान की आशा है।

खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित कैस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश की अपील स्वीकार ली। विनेश ने स्वर्ण विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी।

सकारात्मक समाधान की आशा

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने एक बयान में कहा कि ‘भारतीय ओलंपिक संघ को आशा है कि पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) द्वारा खेल पंचाट (कैस) के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा’।

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं। जो सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की है। क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था। विनेश का पक्ष जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा।

Related posts

कांकेर जिले के अंतिम छोड़ के गांव में नहीं पहुँचती शासन का कोई योजना

bbc_live

रायपुर पहुंचते ही नितिन नबीन का कांग्रेस पर हमला : बोले – ‘चुनाव जीतने के लिए काम भी करना पड़ता है’

bbc_live

राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ विजन 2047 जनता को किया जाएगा समर्पित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!