8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEराज्यराष्ट्रीय

‘मेरी मां की जान बचाने के लिए शुक्रिया मोदी जी’, शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने की पीएम की तारीफ, वीडियो संदेश किया जारी

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अभी तक अशांति जारी है। वहां पर इस्लामिक कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। देश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ चुकी हैं। इन सब के बीच शेख हसीना के बेटे ने पीएम मोदी की तारीफ की है। शेख हसीना के बेटे नहीं अपने एक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि मेरी मां की जान बचाने के लिए आपका शुक्रिया।

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना की जान को खतरा था। जिसे देखते हुए उनके सलाहकारों ने उन्हें तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी थी। जिसके बाद भारत ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें यहां शरण दी। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अभी तक भारत में है। वह किसी अन्य देश शरण के लिए जा सकती हैं। हालांकि अभी तक वह किस देश में शरण लेगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

इन सबके बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने अपना एक वीडियो संदेश वायरल किया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि मेरी मां की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए मेरा व्यक्तिगत आभार है। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा, मेरा दूसरा संदेश यह है कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी शक्तियों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए। जॉय ने कहा कि क्योंकि बांग्लादेश भारत का पड़ोसी है।  यह भारत का पूर्वी भाग है।

हमारी सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी थी। यह एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी नकार नहीं सकता कि शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी है। आर्थिक विकास को बनाए रखा और देश में बढ़ते उग्रवाद को भी रोका है। हम एकमात्र सरकार हैं, जिसने साबित किया है कि हम यह कर सकते हैं। अन्य सरकारों ने कोशिश की है। वे विफल रही हैं।

Related posts

SSP ने लिए एक्शन : जवान ने सर्विस राइफल से की ताबड़तोड़ फायरिंग…स्थानीय लोग दहशत में

bbc_live

10 बच्चों की मौत…मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग..कई घायल

bbc_live

CM साय ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से की मुलाकात

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!