Money Debt Remedies: कई लोग कर्ज की वजह काफी परेशान रहते हैं. कुछ लोगों पर इतना कर्ज होता है कि वह उसे चुकाने की जगह आत्महत्या करना पसंद करते हैं. लोग अलग-अलग कारणों की वजह से कर्ज में डूबे रहते हैं. कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब होती है कि कर्ज चुकाने के बाद घर में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो पहले व्यक्ति का कर्ज चुकाने के लिए दुसरे से कर्ज लेते हैं.
अगर आप भी कर्ज में डूबे हुए हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ उपाय आजमा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्रों में कई उपाय मौजूद हैं जिसका पालन करके आप कर्ज के बोझ से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं खास उपाय के बारे में.
शिवलिंग का करें अभिषेक
अगर कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शिवलिंग का अभिषेक करें. मंगलवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके साथ मसूर की दाल चढ़ाएं. शिवलिंग के पास बैठकर ऋणमुक्तेश्वर मंत्र- ‘ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
हनुमान चालीसा का पाठ
आप चाहें तो हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी पर तेल और हल्दी सिंदूर चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से आप कर्ज जैसी परेशानियों से राहत पा सकते हैं. इसके साथ आपका मन भी शांत रहेगा.
जौ से करें उपाय
अगर आप कर्ज में डूबे हुए हैं तो रात सोते वक्त अपने बाजू में कटोरे में जौ रखकर सोएं. इसके बाद सुबह उठकर स्नान करने के बाद जरूरतमंद लोगों को कुछ दान करें. ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा और घर में पैसों की दिक्कत नहीं होगी.
कोने की सफाई
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अगर आप घर के उत्तर पूर्वी कोने की सफाई करेंगे तो कर्ज से जल्दी से छुटकारा पा सकते हैं. कहा जाता है कि यह उपाय करने से घर में पैसों की तंगी नहीं होती है और कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है.