6.5 C
New York
October 15, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

CG News : राज्य के GST संग्रह में 11% की बढ़ोतरी, सितंबर से अब तक हजार करोड़ से अधिक पंहुचा आंकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हुए बेहतर कारोबार का असर ये हुआ कि राज्य के जीएसटी राजस्व (GST) में ग्यारह फीसदी बढ़ोतरी हो गयी हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के सितंबर माह में राज्य को 1073.97 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व (GST Revenue) प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।

बता दें कि, वित्तीय साल 2024-25 में स्टेट को मिलने वाले जीएसटी में लगातार वृद्धि हो रही है। सितंबर 24 में राज्य को छत्तीसगढ़ एसजीएसटी से 614.35 करोड़ रुपये तथा एपोर्शनमेंट ऑफ आईजीएसटी से 459.62 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। इस तरह प्रदेश को सितंबर में जीएसटी एक्ट के तहत 1073.97 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। वहीं सितंबर 23 में प्रदेश में छत्तीसगढ़ एसजीएसटी से 625.29 करोड़ रुपये तथा एपोर्शनमेंट ऑफ आईजीएसटी से 339.19 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई थी। इस तरह बीते साल की तुलना में सितंबर 24 में मिले जीएसटी में 109.49 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यह राशि 11 प्रतिशत की ग्रोथ दर्शाती है।

छह माह में मिले 7190 करोड़

स्टेट जीएसटी को वित्तीय साल 2024-25 की पहली छमाही में जीएसटी के तहत 7190.26 करोड़ रुपये मिले। यह राशि बीते साल की तुलना में 13 फीसदी की ग्रोथ दर्शाती है। अप्रैल से सितंबर 2024 में राज्य को छत्तीसगढ़ एसजीएसटी से 4242.39 करोड़ रुपये मिले हैं। एपोर्शनमेंट ऑफ आईजीएसटी से 2947.87 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।

Related posts

ओवर रेट में शराब की बिक्री पड़ी भारी, आबकारी विभाग ने 57 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

bbc_live

डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में बेशर्मी की सारी हदें हुई पार, प्रेमी जोड़े ने किया Kiss, दुकानदार की पिटाई कर किन्नरों ने किया नग्‍न प्रदर्शन

bbc_live

Aaj ka Rashifal: सिंह राशि में बुध-शुक्र-चंद्र का जमावड़ा, वृष वाले महिलाओं को लेकर रहें सतर्क, पढ़ें राशिफल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!